सर्तक ! पशुओं से बच्चों में आयी यह खतरनाक बीमारी
अभिनव टाइम्स बीकानेर |पशुओं में होने वाली खुरपका और मुंहपका रोग ने अब सीकर जिले में बच्चों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। शेखावाटी के झुंझुनूं जिले सहित कई जगह फैल चुकी इस वायरस जनित बीमारी के बच्चे सरकारी और निजी अस्पतालों में आ रहे हैं। एक सप्ताह के दौरान बच्चों के शरीर पर हो रहे फफोले और तेज पेट दर्द और बुखार जैसे लक्षण वाले बच्चे चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं। चिंताजनक बात है कि इसका वायरस हवा के माध्यम से सामान्य लोगों को चपेट में ले लेता है।
खाना-पीना कम इसलिए तरल सेवन जरूरी
इस वायरस की चपेट में आने पर बच्चे का खाना-पीना बहुत कम हो जाता है इसलिए रोगी को तरल पदार्थ के सेवन के जरिए हाइड्रेट रखना जरूरी होता है। कॉकसेकी वायरस ए टाइप 16 के सक्रिय होने के कारण यह मुंह के अंदर तालू, होठों, जीभ में छाले और हाथों, पैरों, कमर व छाती के आस-पास चकत्ते पैदा करता है। इन छालों ...