पाकिस्तान में 118 साल से गिरफ्तार है एक पेड़, अंग्रेज अधिकारी के आदेश से हुई थी गिरफ्तारी
अभिनव टाइम्स की खास रिपोर्ट
अभिनव रविवार। जी हां, ये मजाक नहीं है। यह एक सच्ची मगर दिलचस्प खबर है। पाकिस्तान की खैबर एजेंसी में आज से 118 साल पहले एक पेड़ को जंजीरों से बांधकर गिरफ्तार किया गया था। एक शताब्दी से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वह पेड़ आज भी गिरफ्तार है। उसे न केवल गिरफ्तार किया हुआ है बल्कि उस पर एक तख्ती भी टंगी हुई है जिस लिखा हुआ है 'आई एम अंडर अरेस्ट' ।लांडी कोटल आर्मी एरिया में लगे हुए इस पेड़ को वर्ष 1898 में ब्रिटिश आफिसर जेम्स स्क्वेड के आदेश पर जंजीरों से बांधकर गिरफ्तार किया गया था।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
दरअसल हुआ यूं कि जेम्स स्क्वेड शराब के नशे में धुत्त होकर टहल रहा था। अचानक उसे वहम हो गया कि बरगद का ये पेड़ उसकी तरफ आ रहा है। इतने विशाल पेड़ को अपनी तरफ आते देखकर उसने सिपाहियों को आदेश दिया कि इस पेड़ को तुरं...