
फायरिंग के आरोपी पर एक लाख का इनाम
अभिनव न्यूजसुजानगढ़/चुरू। 26 अप्रैल को सुजानगढ़ के जेडीजे ज्वैलर्स पर फायरिंग करेन की साजिस रखी थी। मुख्य आरोपी गोपालसिंह के साथ षड्यंत्र रचा गया। पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर रोहित गोदरा के इशारे पर वीरेंद्र ने साजिश रची ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
पुलिस ने फायरिंग में शामिल दो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। एसपी राजेश मीना ने बताया कि जेडीजे ज्वैलर्स के मालिक पवन सोनी से रोहित गोदारा के नाम से दो करोंड की रंगदारी मांगी गई थी। डीएसपी बिश्नोई ने बताया वीरेंन्द्र चारण पर एक लाख रूपये और गोपाल चारण व लिखमाराम पर ५०-५० हजार के इनाम की घोषणा की है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
...