श्रीमद् भागवत कथा देती है, मनुष्य को धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने का संदेश
अभिनव न्यूज, बीकानेर। पीपा क्षत्रिय समाज द्वारा शीतला गेट के अंदर पीपा क्षत्रिय भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रारंभ में आज पंडित विजय शंकर छंगाणी ने प्रारम्भ में आज के यजमान रामराज टाक तथा पप्पू पंवार से विधि विधान से पूजा करवाई । पंडित छंगाणी ने छठे दिवस की कथा मे कंस उद्धार, गोपी गीत महारास, भगवान श्रीशंकर का रास मे जाना, द्वारिका निर्माण तथा भगवान श्री कृष्ण- रूखमणी के विवाह की विस्तृत रूप में वर्णन किया कथा में श्रीकृष्ण- रुक्मिणी के विवाह की सचेतन झांकी का आयोजन धूमधाम से किया गया ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
पंडित विजय शंकर छंगाणी जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य को धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने का संदेश देती है उन्होंने बताया कि विदर्भ देश के राजा भीष्मक की पुत्री रुक्मिणी बुद्धिमान, सुंदर थीं. राजा के दरबार में जो कोई भी ...