
जोधपुर में NIA की रेड:लॉरेंस के गुर्गे को लिया हिरासत में, हथियार के साथ फोटो मिले
अभिनव न्यूजजोधपुर। राजस्थान में बुधवार सुबह से NIA की रेड जारी है। इसी छापेमारी के तहत जोधपुर के मंडाेर थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। टीम ने थाना क्षेत्र के लॉरेंस गुर्गे अरविंद विश्नोई को सुबह 6 बजे उसे घर से पकड़ कर ले गई और थाने में पूछताछ की गई। वहीं एक टीम पीपाड़ में भी सर्च कर रही है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
मंडोर थाना क्षेत्र में 8 मील निवासी अरविंद विश्नोई ने एनआईए टीम को पूछताछ में बताया कि उसका एक कनेक्शन पीपाड़ में भी है। ऐसे में एक टीम को पीपाड़ रवाना किया गया। लॉरेंस से कनेक्शन पर अरविदं की मां सुलोचना का कहना है कि वह मजदूरी करता है। रोज सुबह मजदूरी के लिए निकलता था। बुधवार सुबह टीम आई और उसे उठाकर ले गई।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
मां का कहना है कि अगर लॉरेंस से दोस्ती होती तो यह काम ...