राजस्थान में फिर से गायों में दिखाई दिए लंपी के लक्षण, पशुपालन विभाग भी एलर्ट मॉड पर
अभिनव न्यूजजैसलमेर। प्रदेश के कई शहरों में फिर से गायों में लंपी के लक्षण दिखाई दिए हैं। अजमेर एवं पाली जिलों के साथ जैसलमेर में 2 गायों में लंपी के लक्षण देखे गए हैं जिनके सेम्पल ले कर जोधपुर व भोपाल भिजवाये गए हैं।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
उधर राजस्थान में गायों में लंपी बीमारी की पुनः आहट को देखते हुए राज्य सरकार का पशुपालन विभाग भी एलर्ट मॉड पर आ गया है तथा विभाग द्वारा सभी जिलों के पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर एडवाइजरी जारी की गई हैं, साथ ही जिलों में वैक्सीन के स्टॉक में अभाव को देखते जिले के अधिकारियों द्वारा वैक्सीन की डिमांड सरकार को भेजी गई है ताकि आने पर वेक्सीसिशन का कार्य शुरू किया जा सके।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
गौरतलब है राजस्थान में 2021 और 2022 में लंपी बीमारी से 76030 मवेश...