राजस्थान में कोरोना के 400 से ज्यादा केस:24 घंटे के अंदर 3 मरीजों की मौत…
अभिनव न्यूजजयपुर। राजस्थान में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। प्रदेश में आज कोविड के 419 नए केस मिले है, जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई। जयपुर में आज कोरोना के 100 से ज्यादा केस मिले है। ये पिछले साल 31 अगस्त के बाद आए केस में सर्वाधिक है। कोविड के बढ़ते केस के कारण राजस्थान में संक्रमण की दर आज 13 फीसदी से ऊपर रही। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2 हजार के पार हो गई।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज 3093 संदिग्ध लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें से 419 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वहीं तीन मरीज झुंझुनूं, जयपुर और अलवर में इस बीमारी से मर गए। जिलेवार रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा जयपुर में 132 मरीज मिले। जयपुर के बाद आज उदयपुर में 51, अजमेर 36, अलवर 26, बीकानेर 15, डूंगरपुर 31, जोधपुर 19, पाली 22 ...