7- 8 जनवरी को: अ.भा. माहेश्वरी महासभा बैठक में देश व समाज विकास पर होगा चिंतन, “मायड़ भाषा मान्यता की करेंगे मांग”
अभिनव न्यूज बीकानेर।सेवा का गुण माहेश्वरी समाज की रगों में बसा है, पीढिय़ों से सेवा की सीख दी जाती रही है। यह बात शुक्रवार उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। प्रदेशाध्यक्ष मोहता ने प्रवासियों को मातृभूमि से जुड़े रहने का आह्वान किया।
प्रदेश मंत्री राकेश जाजू ने बताया कि बीकानेर में सात व आठ जनवरी को पूरे देश से माहेश्वरी समाज बन्धु एकत्र होने जा रहे हैं। उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा माहेश्वरी समाज के शृंखलाबद्ध संगठन के मुख्य संगठन अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं कार्यकारी मंडल बैठक 7 व 8 जनवरी को बीकानेर में आयोजित की जा रही है। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश करनानी ने बताया कि माहेश्वरी समाज का राष्ट्रीय स्तर का यह कार्यक्रम इससे पूर्व सन् 1967 में बीक...