
फ्रॉड काल: फुफाजी बन शिक्षिका से ठगे 1.20 लाख रुपए
अभिनव न्यूज, बूंदी। जिले के बड़ौदिया स्कूल की एक शिक्षिका के साथ फुफाजी बनकर ठग ने ठगी की वारदात कर दी। ठग ने शिक्षिका को विश्वास में लेकर 1 लाख 20 हजार रुपए ऐठ लिए। पीडि़ता ने यहां साइबर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है। जानकारी के अनुसार शिक्षिका के पास दोपहर के करीब 12 बजे एक फ्रॉड कॉल आया और उसने बोला कि मै तेरा फुफाजी प्रदीप बोल रहा हूं,इस पर शिक्षिका ने नमस्ते करते हुए कहा कि हॉ फुफाजी बोलिए। ठग ने कहा तुम्हें एक क्यूआर कोड भेजा और पीडि़ता के खाते में पैसे डलवाने की बात कही।
शिक्षिका के पूछने पर ठग ने बताया कि उसका फोन-पे खराब हो रहा है। इसके बाद पीडि़ता ने पहले पांच रुपए डालकर कन्फर्म किया। उसके बाद ठग ने पीडि़ता को पूरा विश्वास में लिया और 12 अलग-अलग राशि खाते में डलवाने की बात कहकर पिन नंबर डालने को कहा। पीडि़ता यह समझती रही कि उसके खाते में यह राशि आ रही है।
कॉल कट होने के ब...