Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

Tag: बाबा डॉक्टर

अभिनव टाइम्स विशेष: आधे से ज्यादा शहर का इलाज करते थे बाबा डॉक्टर

अभिनव टाइम्स विशेष: आधे से ज्यादा शहर का इलाज करते थे बाबा डॉक्टर

bikaner, मुख्य पृष्ठ, संपादकीय
अभिनव डेस्क. आचार्यों का चौक। वही चौक जो किसी जमाने में सोनावतों का चौक कहलाता था। कालांतर में सोनावत परिवारों की संख्या कम होती गई और चौक ने समय के अनुसार अपनी पहचान बदल ली। बीकानेर के लगभग प्रत्येक चौक में एक भैरूंजी का मन्दिर जरूर है। आचार्यों के चौक में भी भैरूंनाथ शताब्दियों से विराज रहे हैं। इनके चमत्कारों के अनेक किस्से हम अपने माईतों से हमेशा सुनते आए हैं। चौक में रहने वाले सभी लोग भैरूंजी के प्रति गहरी आस्था रखते हैं। इस आलेख में हम जिस कालजयी व्यक्तित्व की चर्चा करने जा रहे हैं, वे भी भैरूंनाथ के अनन्य भक्त और उपासक थे। 1990 तक जन्मे हुए लोग उन्हें भली- भांति जानते हैं। वे बाबा डॉक्टर थे। हम आज की तेज रफ्तार जिन्दगी में बाबा डॉक्टर जैसी शख्सियतों को भूलते जा रहे हैं। लेकिन हमें उनको भूलना नहीं है। बाबा डॉक्टर अपने समय और मानवता के लिए जीवन भर काम करते रहे। आज जब चिकित्सा...
Click to listen highlighted text!