प्रदेश के 133 लेखकों को पाण्डुलिपि प्रकाशन सहयोग, बीकानेर के 17 रचनाकार शामिल
अभिनव न्यूज, उदयपुर। राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर द्वारा वर्ष 2023-2024 में 133 पांडुलिपियों पर 13.96 लाख रुपये के सहयोग दिए जाने की घोषणा की गई है। सोमवार को हुई संचालिका बैठक के बाद अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण की स्वीकृति अनुसार पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग योजना के अंतर्गत कुल 133 पांडुलिपियों पर लेखकों को 13.96 लाख रुपये का सहयोग स्वीकृत किए जाने की घोषणा की गई।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण ने बताया कि नए एवं ऊर्जावान लेखकों को अकादमी एवं साहित्य से जोड़ने की दृष्टि से वर्ष 2023-2024 में अधिक से अधिक पांडुलिपियों पर सहयोग स्वीकृत किया जा रहा है। यह सहयोग अकादमी के इतिहास में अबतक अधिकतम पांडुलिपियों को सहयोग है। सहारण ने बताया कि पिछले वर्ष भी अकादमी ने 121 पांडुलिपियों को सहयोग दिया था और उससे पूर्व में अस्सी क...