
बीकानेर के सिंगर पवन सोनी ने जम्मू में फहराया सुरों का परचम
अभिनव न्यूजजम्मू / बीकानेर । युवा संगीत संस्था के बैनर तले म्यूजिक कार्यक्रम में हिदुस्तान के जाने - माने बॉलीवुड गायक अनिल श्रीवास्तव, मुम्बई के साथ बीकानेर के सुरीले गायक पवन सोनी ने जम्मू के होटल रिट्ज मेनार में आयोजित किशोर नाइट में अपने गायन से समां बांध दिया । जम्मू के मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट जुगल किशोर और पूर्व मेयर एडवोकेट पूर्णिमा शर्मा के मुख्य अतिथ्य में स्टेज पर दोनों कलाकारों ने गीत "बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा सलामत रहे दोस्ताना हमारा" छेड़ा तब हॉल में तालियों की गड़ गड़ाहट से माहौल सुरमयी बन गया ।
आंखों में अपनेपन की खुशियां दर्शाता गीत "मेरे नैना सावन भादो फिर भी मेरा मन प्यासा" सुनाते हुए दोनों गायक कलाकारों ने पूरे भारत के प्रेम-प्यार की तस्वीर अपने गायन से खींचकर श्रोताओं - दर्शकों को भाव विव्हल कर दिया ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});...