मानसून से पूर्व मूंगफली की खेती की तैयारियों में जुटे किसान, जानिए कैसे करें बुवाई
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। मानसून आने से पूर्व मूंगफली की खेती करने वाले किसान अब इसकी बुवाई की तैयारियों में जुट गए हैं। पिछले कुछ सालों से मूंगफली की खेती की ओर अग्रसित हुए गावं रामसीसर भेड़वालिया, चैनाणिया, ढाणी कालेरा, बन्धनाऊ, भादासर, रणसीसर, मालसर, मालकसर तथा बादडिय़ा आदि गांवों के किसान कृषि विज्ञान केन्द्र से मिल रहे सुझाव अनुसार मूंगफली की बुवाई की तैयारियां कर रहे हैं।
बलुई दोमट मृदा होती है उत्तम
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक मुकेश शर्मा की माने तो मूंगफली की खेती विभिन्न प्रकार की मृदाओं में की जा सकती है। फिर भी इसकी अच्छी तैयारी के लिए जल निकास वाली कैल्शियम एवं जैव पदार्थो से युक्त बलुई दोमट मृदा उत्तम होती है। मृदा का पीएच मान 7.0 से 8.0 उपयुक्त रहता है। मई के महीने में खेत की एक जुताई मिट्टी पलटनें वाले हल से करके 2-3 बार हैरो चलाए तो इससे मिट्टी भुरभुरी हो जाती ...