काश्वी के हुनर ने विश्व में दिलाई पहचान, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम, ब्रिटिश संसद में होगा सम्मान
अभिनव न्यूज, जयपुर। राजस्थान के जयपुर की रहने वाली 9 साल की काश्वी पारीक आंख पर पट्टी बांधकर अपने नन्हे सधे हाथों से कैनवास पर रंग की तूलिका चलाती हैं, तो देखने वाला हर कोई दंग रह जाता है. उनके इसी टैलेंट ने उसे विश्व पटल पर पहुंचाया है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
काश्वी आंखों पर पट्टी बांधकर राजस्थान की सबसे बारीक मंडला आर्ट करती हैं, जिसे सबसे बारीक और कठिन कला माना जाता है. विश्व स्तर पर रिकॉर्ड बनाने के बाद अब उन्हें ब्रिटिश संसद में सम्मान मिलेगा.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
इंडिया, एशिया के बाद वर्ल्ड बुक में नाम : काश्वी दो महीने की कड़ी मेहनत से फरवरी 2023 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड तक पहुंचीं थी. इसके एक महीने बाद यानी मार्च 2023 में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उन्होंने नाम दर्ज कराया. काश्वी यहीं न...