राजस्थान में है एक भूतिया गांव… सदियां हो गई फिर भी दोबारा नहीं बस पाया। जानिए, रात में रुकने से क्यों डरते हैं लोग
अभिनव टाइम्स की खास रिपोर्ट
संजय आचार्य वरुण
अभिनव रविवार। वह एक डरावना गांव है। उस गांव में मंदिर है, कुछ पुरानी इमारतें हैं, खंडहर हो चुके घरों के अवशेष हैं तो कभी आबाद रहे उस गांव का इतिहास बताते शिलालेख भी हैं। इस गांव में आज भी हजारों लोग जाते हैं, घूमते हैं लेकिन रात होने से पहले डर के मारे सब निकल जाते हैं। सदियां हो गई हैं लेकिन आज तक रात को इस गांव में रुकने का साहस कोई भी नहीं जुटा पाया है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
कहा जाता है कि अठारहवीं शताब्दी में रातों-रात वीरान हो चुके इस गांव को एक लड़की के पिता का शाप लगा हुआ है। इस गांव की ऐतिहासिक विरासत को बचाए रखने के लिए राजस्थान सरकार ने इस गांव को पर्यटन स्थल घोषित कर रखा है और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग इस वीरान गांव की देखभाल करता है।
(adsbygoogle = windo...