सरकारी स्कूल के बच्चों को नहीं मिल रहा दूध:मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में दूध के पैकेट पहुंचे
अभिनव न्यूज।झुंझुनूं: सरकार ने बजट भाषण में सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को दूध देने की घोषणा की थी। इस घोषणा को किए हुए भी नौ माह हो गए हैं। अब जबकि जिले के उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए दूध का पाउडर विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार स्कूलों तक पहुंच चुका है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
विद्यार्थियों को कार्टन में पड़ा दिख भी रहा है, लेकिन उनको पीने को नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि, मिड डे मील योजना के आयुक्त ने आदेश जारी कर कहा है कि वितरण की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं होने के कारण उसका वितरण नहीं कराया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजा आदेश
मिड डे मील योजना के आयुक्त ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को घोषणा के बगैर दूध का वितरण नहीं करने को कहा है। आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के शु...