27 दिसंबर से शुरु हुई हेलीकॉप्टर एडवंचर जॉय राईड्स का संचालन अस्थाई रूप से बंद
अभिनव न्यूज।जैसलमेर: राजस्थान मे जैसलमेर के विश्व विख्यात सम के रेतीले धोरो पर गत 27 दिसंबर से शुरु हुई हेलीकॉप्टर एडवंचर जॉय राईड्स का संचालन मंगलवार से अस्थाई तौर पर बंद हो गया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
बताया जाता हैं कि इस जॉय राईड्स का संचालन द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के ब्रिडिंग एवं कन्जरवेशन सेंटर के नजदीक करने तथा संचालको द्वारा वन विभाग से किसी प्रकार की पर्यावरण स्वीकृति एवं अन्य वन्यजीव स्वीकृति लिये बिना ही संचालन करने पर वन विभाग की आपति के बाद संचालको द्वारा अस्थाई रुप से इसका संचालन रोका गया हैं।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
संचालको द्वारा अब उड़ान के नये रुट के तहकीकात की जा रही हैं। वन विभाग द्वारा जिला प्रशासन को एक पत्र लिखकर आग्रह किया गया हैं कि इस जॉय राईड के संचालको को राष्ट्रीय मरु उद्यान...