जिले के सरकारी स्कूलों में जुलाई से चलाया जाएगा ऑपरेशन स्टूडेंट्स अगेंस्ट ड्रग्स कैंपेन
अभिनव न्यूज, हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ एक जुलाई से जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में नशे की लत को रोकने के लिए शिक्षा विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाएंगे. पुलिस ने इस अभियान को 'ऑपरेशन स्टूडेंट्स अगेंस्ट ड्रग्स' का नाम दिया है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद एक जुलाई से स्कूल खुलेंगे। स्कूलों में पढ़ाई शुरू होने के साथ ही बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी बताया जाएगा। इस संबंध में रेंज आईजी ओमप्रकाश ने शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर संभाग के सभी विद्यालयों में यह अभियान चलाने का आग्रह किया है. पत्र में लिखा गया है कि 9-10 साल की उम्र से ही बच्चों को नशे की लत लग जाती है। स्कूल-कॉलेज के छात्रों में जागरूकता की कमी है। इसे देखते हुए छात्रों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया जाएगा।
...