
गुमशुदगी का मामला: गुमशुदगी के बाद अब अपहरण का मामला दर्ज
अभिनव न्यूजसुजानगढ़। कोतवाली में छह मई को गुमशुदगी की दर्ज रिपोर्ट के बाद परिजनों ने अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि झूमरमल पुत्र दुर्गादत माली निवासी नलिया बास सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भाई मनोज कुमार मानसिक रूप से कम विकसित है। पांच मई को सुबह सवा सात बजे वह घर से बाहर निकला। छह मई को इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
तलाश करने के दौरान पड़ोसी राजकुमार पुत्र हुकमाराम ने बताया था कि पांच मई को सुबह देखा था कि डूंगरमल पुत्र कन्हैयालाल माली निवासी सुजानगढ़ व गजानंद पुत्र हरिप्रसाद माली निवासी खानपुर लाडनूं उसके भाई मनोज को बाइक पर बैठाकर ले गए थे।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
इस सूचना पर जब डूंगरमल से बात की तो उसने रुपयों की मांग की। आठ मई को डूं...