साफ बात कहने वाले बेहतरीन शाइर थे शमीम बीकानेरी
अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान उर्दू अकादमी जयपुर की ओर से शमीम बीकानेरी "हयात और ख़िदमात" सेमिनार का आयोजन महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भण्डार बीकानेर में शनिवार को हुआ । इस सेमिनार की सदारत करते हुए बीकानेर के बुजुर्ग शाइर मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफी ने कहा राजस्थान उर्दू अकादमी को बहुत बहुत मुबारकबाद कि जिसने शमीम साहब की अदबी ख़िदमात का अहतराफ करते हुए ये सेमिनार आयोजित किया जो बहुत कामयाब रहा। तमाम पत्रवाचकों ने शमीम साहब की शायरी के मुख़्तलिफ पहलू हमारे सामने रखे जो क़ाबिले तारीफ है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
इस सेमिनार के मुख्य अतिथि कवि- कथाकार मालचंद तिवारी ने कहा मैं जब किसी को उर्दू लिखते देखता हूं तो मुझे अहसासे कमतरी होता है। उन्होंने कहा हर भारतीय को उर्दू,संस्कृत और हिन्दी भाषाएं ज़रूर आनी चाहिए जिससे अपने अदब,तहज़ीब से वा...