लक्ष्मीनारायण रंगा की स्मृति में त्रिभाषा काव्य गोष्ठी
अभिनव न्यूज, बीकानेर। कविता संवेदना संघर्ष और सहानुभूति को एक संयम के साथ प्रस्तुत करने का हुनर है। वर्तमान दौर में जहां कवि और कविता को लेकर तरह-तरह की बातें एवं प्रयोग हो रहे हैं। इसी संदर्भ में तमाम भारतीय भाषाओं में कविता एक नई करवट ले रही है। यह उद्गार कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने व्यक्त किए। अवसर था प्रज्ञालय एवं कमला देवी लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट द्वारा आयोजित देश के ख्यातनाम साहित्यकार, नाटककार, चिंतक एवं शिक्षाविद् कीर्तिशेष लक्ष्मीनारायण रंगा की स्मृति में होने वाले कार्यक्रमों की 11वीं कड़ी का जो नत्थूसर गेट के बाहर स्थित, कमला सदन बीकानेर में आयोजित हुए विशेष त्रिभाषा काव्य गोष्ठी जो कि पिता पर केन्द्रित रही।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शायर जाकिर अदीब ने लक्ष्मीनारायण रंगा क...