राजस्थानी भाषा के लिए युवाओं ने भरी हुंकार, बसों में जयपुर के लिए हुए रवाना
अभिनव न्यूज।बीकानेर: राजस्थानी भाषा को प्रदेश की दूूसरी राजभाषा बनाने के लिए जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कैंडल मार्च कार्यक्रम में बीकानेर जिले से सैकड़ों युवा कैंडल मार्च में शामिल होने हेतु बसों के माध्यम से जयपुर के लिए प्रस्थान किया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में अतिथि व्याख्याता रामावतार उपाध्याय एवं राजस्थानी भाषा आंदोलन के छैलू दान चारण ने बताया की शिवबाड़ी चौराहा स्थित संस्कार सदन से तीनों बसों को साहित्यकार राजेन्द्र जोशी , नेहरू शारदा पीठ के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बिस्सा एवं राजस्थानी मोट्यार परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गौरी शंकर प्रजापत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर राजेंद्र जोशी ने कहा कि राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि दु...