मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कुछ देर में होगी झमाझम बारिश
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। प्रदेश में मानसून एक्टिव है। कोटा व उदयपुर संभाग के ज्यादातर जिलों में रविवार को बरसात हुई। हाड़ौती व एमपी में अच्छी बारिश के बाद बांधों से पानी छोड़े जाने से हाड़ौती की नदियां उफान पर है। कोटा के खातौली व बारां जिले से गुजर रही पार्वती नदी उफान पर है। खातौली में पार्वती पुल पर आधा फीट पानी आने के बाद राजस्थान व एमपी के बीच सम्पर्क कट गया। स्टेट हाईवे-70 कोटा-श्योपुर- ग्वालियर मार्ग अवरुद्ध हो गया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
वहीं घग्घर नदी का एक बंधा भी टूट गया। उदयपुर, माउंट आबू, राजसमंद, बांसवाड़ा, कोटा, बारां, झालावाड़, डूंगरपुर, जयपुर, अजमेर, झुंझुनूं, फतेहपुर, करौली सहित कई अन्य जिलों में अच्छी बरसात हुई। बरसात के कारण बांध ओवरफ्लो होने लग गए हैं। कई बांधों के गेट खोले गए। इसी बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
...