बेसिक कॉलेज में नियमित विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाएं एवं रोजगारपरक शिक्षा का नवाचार
अभिनव न्यूज, बीकानेर। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं महाविद्यालय परिसर में आयोजित की जा रही हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों की रणनीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान में प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा बहुत बढ़ गयी है।
ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अनेक विद्यार्थी निजी कोचिंग संस्थाओं की अत्यधिक फीस होने के कारण कोचिंग से वंचित रह जाते हैं। इसके चलते वे प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल हो जाते हैं। लेकिन अब ऐसे विद्यार्थियों को वंचित नहीं रहना पड़ेगा। डॉ. पुरोहित ने बताया कि आईएएस, आरएएस, बैंक में पीओ व क्लर्क, एसएमसी, आरईईटी, फर्स्ट एवं सैकण्ड ग्रेड, पुलिस में एसआई व कांस्टेबल आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाल...