आम जनता को रोडवेज बसों में मिलेगा 50% डिस्काउंट:राजस्थान के मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं को होगा फायदा
अभिनव न्यूजजयपुर। राजस्थान में चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने अब आम जनता को रोडवेज बसों में 50% की छूट देने का फैसला किया है। इसके तहत आज से ही प्रदेश के लक्खी मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में 50% तक छूट दी जाएगी।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 में इसकी घोषणा की थी। इसके तहत राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में मेला अवधि के दौरान यात्रियों को छूट दी जाएगी। ऐसे में 1 अप्रैल यानी आज से प्रदेश के 14 जिलों के मेलों में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने पर किराये में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। सरकार के इस फैसले से लगभग 12 करोड़ रुपए का वार्षिक वित्तीय भार अनुमानित ...