जयपुर-जोधपुर के बाद राजस्थान में अब यहां बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 300 करोड़ होंगे खर्च
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। क्रिकेट में अपना भविष्य तलाश रहे खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। अब जल्द ही एमएसजे कॉलेज भरतपुर के खेल मैदान पर अंतर राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुसार फील्ड और खेल की अत्याधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार होगा। आरएसआरडीसी की ओर से क्रिकेट स्टेडियम का मास्टर प्लान ब्ल्यू प्रिंट तैयार कर प्रशासन की ओर से सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण पर करीब 300 करोड़ रुपए की लागत आएगी। 42.21 बीघा जमीन पर बनने वाले क्रिकेट स्टेडियम में 25,000 दर्शकों को समायोजित करने की क्षमता रहगी। यह एक बड़े मानक क्रिकेट मैच के दौरान भरपूर जगह प्रदान करेगा। इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार फील्ड और खेल की व्यवस्था होगी।
यह खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है ताकि वे अपने खेल को बेहतर तरीके से खेल सकें। खि...