फिर से बीकानेर में शामिल हो सकता है खाजूवाला-छत्तरगढ़, केबिनेट मंत्री ने दिया आश्वासन…
अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर से अलग करके खाजूवाला और छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ में मिलाने के निर्णय पर सरकार जल्द ही यूटर्न ले सकती है। केबिनेट मंत्री और क्षेत्र के विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने ऐसा ही आश्वासन क्षेत्र के लोगों को देते हुए बाजार फिर से खोलने की अपील की है। हालांकि लगातार दसवें दिन भी खाजूवाला का बाजार बंद है। केबिनेट मंत्री ने स्थानीय लोगों को जारी बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनकी बात हो चुकी है और क्षेत्र के लोगों की भावनाओं के अनुरूप ही मुख्यमंत्री काम करेंगे।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
मेघवाल ने स्वयं रामलुभाया कमेटी को भी इस बारे में पत्र दिया है। अब खाजूवाला और छत्तरगढ़ दोनों को बीकानेर में फिर से शामिल करने का निर्णय जयपुर से हो सकता है। कुछ नए जिलों की घोषणा के दौरान ही पहले से बने जिलों में आंशिक संशोधन भी हो सकता है...