करंट लगने से मासूम घायल, हॉस्पिटल में भर्ती: पीठ, गला व चेहरा झुलसा
अभिनव न्यूज।कोटा: निर्माणाधीन चंबल रिवर फ्रंट पर मजदूरों के रहने के लिए बने लेबर केंप में खेलते समय एक मासूम करंट की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद स्टाफ के लोग उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसे बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। करंट लगने से 7 साल का धर्मा की गर्दन,पीठ व चेहरा झुलस गया। सूचना पाकर कुन्हाड़ी पुलिस एमबीएस हॉस्पिटल पहुंची। घटना की जानकारी ली।
धर्मा के पिता मन्नू ने बताया कि वो शिवपुरी एमपी के रहने वाले है। मजदूरी के सिलसिले में 12 अक्टूबर को उसकी पत्नी,बड़ा भाई, भाभी व पिता के साथ कोटा आए थे। वो चंबल रिवर फ्रंट पर ठेकेदार के पास काम करता है। आज सुबह परिवार के सदस्य रिवर फ्रंट पर काम करने निकल गए। उसके 4 बच्चे व बड़े भाई के 3 बच्चे लेबर केंप में बने कमरे में थे। वहां खेलते रहते है। स्टाफ के लोगों ने बच्चे के झुलसने की सूचना दी। और बताया कि कंपनी के लोग बच्चे को हॉस्पिटल ल...