
US: न्यू ईयर सेलिब्रेशन में फायरिंग, 10 की गोली लगने से मौत, 16 घायल
अभिनव न्यूजकैलिफोर्निया. अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) के मॉन्टेरी पार्क में लूनर न्यू ईयर (lunar New year) सेलिब्रेशन के दौरान भीषण सामूहिक फायरिंग की घटना हुई है. खबरों के मुताबिक कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क में सामूहिक गोलीबारी (Mass shooting) की घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. अमेरिकी मीडिया में आ रही खबरों में बताया गया है कि लॉस एंजिल्स के पास मॉन्टेरी पार्क में एक बड़ी भारी गोलीबारी हुई है. वहां पर लूनर न्यू ईयर (lunar New year) के मौके पर हजारों लोग जमा हुए थे. तभी ये भयंकर फायरिंग की घटना शुरू हो गई
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
खबरों में कहा गया है कि इस भयंकर फायरिंग की वारदात में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए. पुलिस के एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि पुलिस स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार की रात मॉन्...