राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के सभी पदों से इस्तीफा के बाद BJP में मंथन शुरू, आगे क्या होगा?
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में सियासी पारा बढ़ी हुआ है. भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि इस्तीफा पहले ही दे दिया था, लेकिन सीएम ने स्वीकार करने से मना कर दिया है. किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि इस्तीफा देने की वजह से मैं कैबिनेट की बैठक में नहीं जा सका. यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी इसलिए वहां नहीं गया. सरकारी बगंला, सरकारी गाड़ी और सुविधाएं लेने से मना कर दिया था.
किरोड़ी लाल मीणा के इस नए बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है. इसे लेकर अलग-अलग बातें चल रही हैं. दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि अगर दौसा में बीजेपी की जीत नहीं हुई तो वह इस्तीफा दें देंगे. जब चुनाव परिणाम आए तो उन्होंने इस्तीफे का संकेत दे दिया था. हालांकि, अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है.
क्या पड़ेगा प्रभाव?किरोड़ी लाल...