
आकाशवाणी परिसर में हुआ पूर्व उद्घोषक राठौड़ का सम्मान
अभिनव न्यूज, बीकानेर। आकाशवाणी केन्द्र बीकानेर के आकस्मिक उद्घोषकों एवं कम्पीयर्स द्वारा पूर्व वरिष्ठ उद्घोषक यशपाल सिंह राठौड़ के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए केन्द्र के कार्यक्रम प्रमुख अमित सिंह ने कहा कि राठौड़ अपने ज़माने के ऐसे उद्घोषक रहे है जिन्हें आकाशवाणी के श्रोता एक झलक पाने के लिए कई घंटों इनका इन्तजार किया करते थे। सिंह ने बताया कि राठौड़ सरल, सहज और काम के प्रति निष्ठा रखने वाले व्यक्ति है इनका जीवन स्वयं में प्रेरणदायी है। आकाशवाणी के पूर्व उद्घोषक यशपाल सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सबने मेरे सम्मान में ये कार्यक्रम आयोजित करके मेरे कद को और बढ़ा दिया है। मैं तो आप लोागों से अभी भी सीख रहा हूं।
नये कलाकारों को जानकारी देते हुए आपने कहा कि जब भी आप उद्घोषणा करें तो उच्चारण का ध्यान रखें क्योंकि रेडियो एक ही बार बोलता है जो श्रोताओं को अच्छे से सु...