सेठी हत्याकांड मामला, मुख्य शूटर्स अब भी गिरफ्त से दूर…
अभिनव न्यूज।नागौर : नागौर कोर्ट के बाहर 19 सितंबर को दिनदहाड़े हरियाणा के गैंगस्टर संदीप सेठी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पूर्व में तीन सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं चार दिन पहले दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
ये दोनों बदमाश दीप्ति गैंग के फाइनेंसर और लेन-देन का काम करते थे। वहीं दोनों आरोपियों को 28 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया गया है। जिनसे लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसमें गैंग के हरियाणा और चंडीगढ के कई बदमाशों को नाम सामने आए हैं। मामले में एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि गैंगस्टर के मर्डर प्रकरण को ट्रेस आउट करने के लिए विशेष दल (SIT)का गठन किया गया था। जिन्होंने वारदात के बाद करीब 900 सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
वहीं साइबर टीम के सहयोग से आरोपियों का रूट ट्रेस कर फील्ड इंटेलिजेंस से प्रकरण की घटना शरीक अभियुक्तों के संबंध में महत्वपूर्ण जानक...