अणतपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच बाबूलाल चौधरी ने लगाए ग्यारह सौ पौधे
अभिनव न्यूज, अणतपुरा। अणतपुरा (जोबनेर) कस्बे की निकटम ग्राम पंचायत अणतपुरा मे दो दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया । पंचायत प्रशासन के द्वारा सरपंच बाबूलाल लाल चौधरी ने बताया सम्पूर्ण पचायत में यह कार्यक्रम चलाया गया था जिसमे हर ढाणी में पौधा वितरण किया गया । युवा शक्ति टीम के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण रोपण किया गया तथा श्रम दान किया गया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
खेल मैदान, मंदिर परिसर और गांव के आस पास सार्वजनिक स्थान पर पौधे लगाए गये । चौधरी ने कहा कि पेड़ महत्वपूर्ण हैं, वे हमें ऑक्सीजन देते हैं, कार्बन जमा करते हैं, मिट्टी को स्थिर करते हैं और दुनिया के वन्यजीवों को जीवन देते हैं।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
वे हमें उपकरण और आश्रय के लिए सामग्री भी प्रदान करते हैं। पेड़ बाढ़ और मिट्टी क...