अभिनव न्यूज, जैसलमेर। जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया। संदिग्ध युवक को घोटारू इलाके में घूमते सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम पींटू रविदास निवासी छत्तीसगढ़ बताया।
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पूछताछ के बाद युवक को रामगढ़ पुलिस के हवाले किया। अब रामगढ़ पुलिस संदिग्ध लग रहे युवक को संयुक्त जांच कमेटी (जेआईसी) को सौंपेगी। संयुक्त जांच कमेटी में सभी सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध युवक से पूछताछ करेगी।
बीएसएफ़ से जुड़े सूत्रों से ने बताया कि घोटारू सीमा चौकी के पास सीमा सुरक्षा बल की 173 बटालियन के जवान गश्त कर रहे थे, उस दौरान एक संदिग्ध युवक को घूमते पाया। युवक को पकड़ा कर BSF के जवानों ने पूछताछ की। युवक के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। युवक ने अपना नाम पिंटू रविदास (28) निवासी चतरा छत्तीसगढ़ बताया।
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पूछताछ के बाद पिंटू रविदास नामक युवक को रामगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया। सोमवार को रामगढ़ पुलिस संदिग्ध युवक पिंटू रविदास को संयुक्त जांच कमेटी के सुपुर्द करेगी जहां जिले में काम कर रही सभी सुरक्षा एजेंसियां उससे सीमा तक पहुंचने का कारण पता करेगी।