


अभिनव न्यूज, बीकानेर। करमीसर गांव में बुधवार को किराये के मकान में फांसी के फंदे पर लटके मिले शव के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मृतक के भाई ने एक महिला व दो-तीन अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए नाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
बता दें कि 27 नवंबर को करमीसर के एक मकान में गजनेर निवासी महेश कुमार को शव फंदे से लटका मिला। इस मामले में मृतक के भाई कमल पुत्र रामेश्वरलाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि उसका भाई महेश कुमार करमीसर में रहता था। जिसके साथ में रहने वाली महिला तथा दो-तीन अन्य के द्वारा उसकी हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।