अभिनव न्यूज, बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर की सत्र 2024-2025 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा टाउन हॉल में संपन्न हुई। निर्वाचन अधिकारी विभाग प्रमुख धीरज सिंह शेखावत द्वारा महानगर अध्यक्ष के दायित्व पर सुरेंद्र सिंह एव महानगर मंत्री के दायित्व पर रामनिवास बिश्नोई को निर्वाचित किया गया।
महानगर परिषद में प्रांत संगठन मंत्री पुरण सिंह शाहपुरा का प्रवास रहा। पुरण सिंह ने छात्र-छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद की कार्यपद्धति पर विस्तार से चर्चा की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 12 जनवरी से अखिल भारतीय स्तर चलाय जाने वाले अभियान (चलो परिसर की और) की जानकारी देते हुए बताया की कोरोना के बाद महाविद्यालयों में आए उदानसीनता शिक्षा क्षेत्र के लिए एवं छात्र जीवन के लिए चिंताजनक है। इसलिए विद्यार्थी परिषद छात्रो के बीच अलग अलग कार्यक्रम के माध्यम से कार्य करेगी एवं परिसरों की संस्कृति को जीवन्त रखने के लिए छात्र छत्राओ के माध्यम से प्रत्येक परिसर में लेकर जाएगी।
महानगर कार्यकारिणी में कुल 40 कार्यकर्ताओं को दायित्व प्रदान किए गए जिनमें महानगर अध्यक्ष – सुरेंद्र सिंह, महानगर मंत्री – रामनिवास बिश्नोई, महानगर उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राजोरिया, प्रभुदान चारण, अभिषेक गुप्ता, महानगर सह मंत्री कार्तिक सिंह, राकेश गोदारा, आयुष व्यास, अमन रिठोरिया, लखु कंवर, कार्यालय मंत्री- वेदांश शुक्ला, सोशल मीडिया संयोजक – मनोज प्रजापत, एग्रीविजन कार्य संयोजक – अनुज सुथार, एग्रीवीजन सह संयोजक -जसराज
एसएफडी संयोजक श्याम सिंह बिका, सह संयोजक -दीपिका गहलोत, प्रदीप बिश्नोई, सुरेंद्र नाथ, खुशी पारीक एसएफडी संयोजक – राघव, सहसंयोजक – दीनदयाल राजपुरोहित, सुनील कुमार, वैभव आचार्य, द्विकल मीना, राहुल चारण, राष्ट्रीय कलामंच संयोजक – सीमा पुरोहित, सह संयोजक-कृष्णा राठौड़, रेवंती जाट, भवानी सिंह, खेल गतिविधि संयोजक रितिका शर्मा, सह संयोजक-हिमाशु दांगी, पूजा पडिहार, मदन चारण, श्रीराम, अभिलाष मेघवाल, छात्रावास प्रमुख प्रथ्वीराज सिंह, सह प्रमुख -सुहानी दीक्षित, मेडिविजन संयोजक प्रज्वल खादगोरिया, सह संयोजक -बिशनाराम बिश्नोई, बाबूलाल हरियाल, भूदेव शेखावत, विश्वविद्यालय संयोजक खुशवंत भाटी, सह संयोजक – परविंदर सिंह, अशोक चारण को नियुक्त किया हैं.