Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

पर्यवेक्षक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा-2024 आज, 55 सेंटर्स पर 14977 अभ्यर्थी होंगे शामिल

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। पर्यवेक्षक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा-2024 आज होगी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. 7 जिलों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा होगी. जिसको लेकर कुल जयपुर में 19 केंद्रों पर 4681 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 

आज जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर में परीक्षा होगी. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. भर्ती परीक्षा के लिए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. भर्ती परीक्षा के लिए 19 उप समन्वयक एवं 5 उड़न दस्तों की नियुक्ति की गई है. परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 है. 

इसमें भर्ती प्रक्रिया की बात करे तो इस भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. इसमें जो पास होगा. उसके लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा. इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन होगा.  

Click to listen highlighted text!