Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

श्री महिला मंडल के समर कैम्प का समापन

बीकानेर। श्री बीकानेर महिला मंडल बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तत्वावधान में चल रहे समर सुपर कैम्प समापन समारोह रविंद्र रंगमंच पर ग्रांड फिनाले के साथ हुआ। फिनाले में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्रीमती रचना भाटिया ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश व्यक्तित्व निर्माण और आत्मविश्वास क़ो विकसित करने का बेहतरीन

जरिया होता है । इस अवसर पर बाल विकास विभाग की कविता स्वामी ने कहां इस शिविर के दौरान प्रतिभागियो ने जो सीखा उसका शानदार प्रदर्शन प्रतिभागियों ने किया शिविर मानसिक व शरीरिक तौर पर मजबूत बनाने वाला रहा अपितु राष्ट्र निर्माण की भावना को भी मजबूत करने वाला रहा। शिविर संयोजक गजेन्द्र सिंह राठौड़ नें शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि सोलह दिनों तक चले कैम्प मे 22 से अधिक गतिविधियों मे शहर की श्रेष्ठ फैकल्टी द्वारा प्रतिभागियो क़ो प्रशिक्षण दिया गय । फिनाले में अध्यक्षता करते हुए कर्नल हेमसिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव क़ो मनाने की सार्थकता बताते हुए कहा कि देश के

प्रति प्रेम क़ो ज़बान से ही जाहिर न कर व्यवहार से भी ज़ाहिर करें। ग्रांड फिनाले में आत्मरक्षा कुडो, स्केटिंग, मॉडलिंग क्विक कैलकुलेशन अबेकस, मिड ब्रेन एक्टिवेशन सहित अनेक प्रस्तुतियां दी गई। वही श्री महिला मंडल बालिका विद्यालय की कला वर्ग में 80%से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा राकेश हर्ष ने कैम्प की गतिविधियों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा और आर जे डी के ने किया, मेहमानों का धन्यवाद और आभार प्रीतम सेन द्वारा किया गया। फिनाले मे दिलीप बांठिया, नरेश गोयल, नरेन्द्र सिंह भाटी, सुशील यादव, सुरेश गुप्ता, मधुरिमा सिंह, संगीता शेखावत, डॉ सिद्धार्थ असवाल उपस्थित थे। वही मॉडलिंग के निर्णायक सलमान सदननी, संदीप सिंह और रुचिका भाटिया थे।

Click to listen highlighted text!