Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड पर सरकार का बुलडोजर एक्शन, शूटर रोहित राठौड़ की संपत्ति हुई धराशाई

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (sukhdev singh gogamedi murder) हत्याकांड में राजस्थान सरकार ने बुलडोजर एक्शन लिया है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की तर्ज पर शूटर रोहित राठौड़ (shooter rohit rathore) की अवैध संपत्ति पर गुरुवार को बुलडोजर चलाया गया. शूटर रोहित सिंह राठौड़ का जयपुर के खातीपुरा इलाके में सुंदरवन कॉलोनी में अवैध निर्माण था जिसे ग्रेटर नगर निगम ने ध्वस्त कर दिया. इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस क्राइम एंड एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि शूटर की पहचान रोहित सिंह राठौड़ निवासी गांव जूसरी थाना मकराना की गई. राठौड़ फिलहाल जसवंत नगर जयपुर में रह रहा था. दूसरे आरोपी की पहचान हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले नितिन फौजी के रूप में हुई थी. इन दोनों बदमाशों को गठित दिल्ली पुलिस के सहयोग से एसआईटी की टीम ने 10 दिसंबर को चंडीगढ़ से पकड़ा था.

शूटर रोहित सिंह राठौड़ का खातीपुरा इलाके में अवैध कब्जा करने की सूचना मिलने पर इस बारे में नगर निगम को बताया गया. गुरुवार को पुलिस दल की मौजूदगी में ग्रेटर नगर निगम ने सुंदर नगर में शूटर रोहित राठौ़ड के किए गए अवैध निर्माण को तोड़ा दिया.

Click to listen highlighted text!