Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

सुकन्या समृद्धि योजना शिविर: बालिकाओं को मिलेगा योजना का लाभ, 250 रुपए से खोला जा सकता है खाता

अभिनव न्यूज

डीडवाना | में सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ सभी पात्र कन्याओं को मिले इसके लिए 11 जुलाई से शिविर संचालित किया जा रहा है। डाकघर अधिकारी गिरधारीलाल रोहलन ने बताया कि 11 जुलाई से शुरू हुए शिविर का संचालन 30 अगस्त तक किया जाएगा। उन्होंने बताया शिविर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खोले जा रहे है। साथ ही 399 रुपए में दुर्घटना बीमा का लाभ भी 18 से 65 वर्ष तक की आयु का व्यक्ति ले सकता है।

ये है सुकन्या समृद्धि खाते की विशेषताएं
खाता कम से कम 250 रुपए से खोला जा सकता है। इसे 10 वर्ष तक की बालिका के अभिभावक व संरक्षक के द्वारा खोला जा सकता है। परिवार में अधिकतम दो बालिकाओं के लिए उक्त खाता खोला जा सकता है। वित्तीय वर्ष में 250 रुपए से अधिकतम एक लाख पचास हजार रुपए जमा लिए जा सकते है।

7 दशमलव 6 प्रतिशत का ब्याज भी देय है। जमा राशि पर आयकर की धारा 80 सी के तहत आयकर में छूट का भी प्रावधान है। खाते को पूरे भारत में कही से कभी भी किसी भी बैंक से डाकघर या फिर किसी भी डाकघर से किसी भी बैंक में स्थानान्तरित किया जा सकता है।

बता दें कि दुर्घटना के कारण मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए, दुर्घटना में अंग भंग होने पर 10 लाख रुपए, दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती होने पर 60 हजार रुपए तक की सहायता मिलती है। दुर्घटना होने के बाद अस्पताल की ओपीडी का प्रतिदिन एक हजार रुपए तक का खर्च 10 दिनों तक का मिल सकता है। 18 वर्ष से 65 वर्ष तक की आयु का कोई भी व्यक्ति उक्त बीमा करवा सकता है।

Click to listen highlighted text!