अभिनव न्यूज, बीकानेर। पिछले महीने कृष्ण भक्ति और प्रेम के लिए विश्व विख्यात संत मीरा बाई की 525 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मथुरा में देश का पहला 525 रुपये का सिक्का जारी किया था । इस सिक्के को भारत सरकार की कोलकता टकसाल ने बनाया है । यह 525 रुपये का पहला सिक्का बीकानेर के प्रसिद्ध मुद्रा संग्रहकर्ता सुधीर लुणावत ने खरीदा है । इस सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम है जिसमे 50% चाँदी 40 %तांबा और 5% जस्ते का मिश्रण है । इससे पहले भी ऐसे कई स्मारक सिक्के सुधीर को सबसे पहले मिले है सिक्को के संग्रह और अध्यन के लिए 37 वर्षीय सुधीर का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है । सुधीर के पास संसार के 200 से अधिक देशों की मुद्राओं का भव्य संग्रह है ।