Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

विद्यार्थी कठोर परिश्रम कर राष्ट्र हित में अपनी भागीदारी निभाएं : व्यास, बेसिक पी.जी. कॉलेज में मनाया गया प्रवेशोत्सव

अभिनव न्यूज, बीकानेर बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम करके राष्ट्र हित में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।

व्यास ने महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने के लिए मार्गदर्शित किया। इसके साथ ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में महाविद्यालय का उत्कृष्ट परिणाम देने पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययन कर अपने परिवार एवं समाज के साथ महाविद्यालय का नाम भी रोशन करना चाहिए।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर सीनियर विद्यार्थियों द्वारा कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय स्नातक पार्ट प्रथम के नवप्रवेशित विद्याथियों का तिलक लगाकर अभिनन्दन किया गया। डॉ. पुरोहित ने अपने संबोधन में महाविद्यालय की गतिविधियों, शिक्षण व्यवस्था तथा खेलों से सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में ई-लाईब्रेरी, पुस्तकालय, पर्सनल्टी डवलपमेन्ट, स्पोकन इंग्लिश क्लोसज जैसी विभिन्न सुविधाओं के साथ उच्च शिक्षा के समग्र प्रयास किये गये हैं, जिससे बीकानेर शहर के विद्यार्थियों को अधिकाधिक लाभ मिल सके।

डॉ. पुरोहित ने बताया कि यह महाविद्यालय की उत्तरोतर प्रगति का ही परिणाम है कि वर्तमान में विज्ञान संकाय की छात्रा लतिका स्वामी 92 प्रतिशत अंक के साथ विश्वविद्यालय की टॉपर विद्यार्थी है, इतना ही नहीं महाविद्यालय के 600 से अधिक विद्यार्थी भी प्रथम श्रेणी से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।
इस अवसर पर स्टाफ सदस्यगण डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रमेश पुरोहित, डॉ. रोशनी शर्मा, वासुदेव पंवार,अजय स्वामी, विकास उपाध्याय, गुमानाराम जाखड़, श्रीमती अर्चना व्यास, श्रीमती जयन्ती पुरोहित, श्रीमती शालिनी आचार्य, श्रीमती प्रियंका आचार्य, सुश्री अंतिमा, श्रीमती अंजु पुरोहित, श्रीमती संगीता व्यास, शिवशंकर उपाध्याय, राजीव पुरोहित आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Click to listen highlighted text!