Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

किताबों से दोस्ती करें विद्यार्थी, खूब पढ़ें, आगे बढ़ें
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने किया कक्षा कक्षों, हॉल मय बरामदे का लोकार्पण

अभिनव टाइम्स बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को घड़सीसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा के तहत 69.03 लाख रुपए की लागत से बने 6 कमरों व हॉल मय बरामदे का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थी किताबों से दोस्ती करें, खूब पढ़ें और आगे पढ़ें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, इसलिए विद्यार्थी सुपाच्य भोजन ग्रहण करें तथा जंक फूड से दूर रहें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मोबाइल और टीवी से दूर रहें तथा इंटरनेट का सदुपयोग करके नई नई तकनीकें सीखें।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 12 अगस्त को प्रदेशभर में स्कूल, उपखंड और जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में देश भक्ति गीतों का गायन होगा। उन्होंने 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान किया। शिक्षा मंत्री ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, सहायक निदेशक (प्राशि) भंवर लाल शर्मा, सहायक निदेशक (माशि) ओ. पी. गोदारा, एडीपीसी समसा गजानंद शर्मा, एपीसी कैलाश धवल, विद्यालय प्राचार्य सुमन रॉयल सहित विद्यालय स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!