Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

JNVU में प्रचार के दौरान भिड़े छात्र नेताओं के समर्थक:छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज; मौके पर पुलिस और RAC का जाब्ता तैनात

अभिनव न्यूज, जोधपुर। जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तारीख नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां बढ़ने लगी है। यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र अपने अपने पक्ष के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं।

इस दौरान शुक्रवार को जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के ओल्ड कैंपस में दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इसके चलते यहां तनाव की स्थिति बन गई। मौके पर पुलिस और आरएसी के जवान तैनात किए गए।

मारपीट के विरोध में एक पक्ष के छात्र नेता ओल्ड कैंपस के गेट पर ही धरने पर बैठ गए फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

आरोप है कि प्रचार के लिए समर्थक की पिटाई कर दी गई। इसकी सूचना मिलने के बाद उदय मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची वहीं तनाव की स्थिति को देखते हुए आरएसी के जवान भी तैनात किए गए।

वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि प्रचार के लिए आए छात्र नेताओं ने स्टूडेंट्स के साथ अभद्र भाषा काम में ली और हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट के साथ भी दुर्व्यवहार किया। प्रचार के दौरान इसी बात को लेकर छात्र नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए।

घटना के बाद एक पक्ष के छात्र नेता उनके समर्थक गेट पर ही बैठ कर धरना देने लगे। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों से उनकी पुलिस के सामने फिर से गेट बंद करने को लेकर विवाद हो गया। हालांकि पुलिस ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत करवाया।

एक पक्ष के लोग मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इधर एक छात्र नेता और उनके समर्थक ओल्ड कैंपस में प्रवेश करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया इस दौरान उनकी पुलिस से भी बहस हो गई।

Click to listen highlighted text!