Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

छात्रसंघ चुनाव : 26 अगस्त को, 22 से नामांकन, 27 अगस्त को घोषित होंगे नतीजे।

अभिनव टाइम्स बीकानेर | राजस्थान के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश में 2 साल बाद एक बार फिर छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे हैं। शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रसंघ चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। प्रदेशभर में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी, जबकि 27 अगस्त को काउंटिंग होगी।

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार 18 अगस्त को मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 20 अगस्त को फाइनल मतदाता सूची जारी होगी। जबकि 22 अगस्त को उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। 22 अगस्त को ही आपत्ति ली जाएगी।

इसके बाद में 23 अगस्त को फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट जारी होने के साथ ही उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं, 26 अगस्त को वोटिंग की जाएगी। इसके बाद 27 अगस्त को काउंटिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

कोरोना के दौरान बंद हो गए थे चुनाव

दरअसल, काेराेना शुरू हाेने के बाद जहां क्लासेज और कैंपस दोनों ही छात्रों के लिए बंद हाे गए थे। वहां छात्रसंघ चुनावों काे भी अनुमति नहीं मिली। उसके बाद राज्यपाल द्वारा गठित टास्क फोर्स ने भी छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का सुझाव दिया। वहीं, दूसरे साल भी चुनाव नहीं हाे सके थे। बता दें कि जयपुर, जोधपुर समेत प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में लाखों छात्र चुनावों से जुड़ते हैं। अकेले राजस्थान राजस्थान यूनिवर्सिटी में ही 28 हजार छात्र वोटर हैं।

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढी माना जाता रहा है। यहां तक मौजूदा सरकार में भी कई मंत्री और विधायक इसी यूनिवर्सिटी से छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीतकर सक्रीय राजनीति में पहुंचे हैं। पिछले 2 सालों से कोरोना के चलते छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगने से छात्रनेता चुनाव नहीं लड़ पाए थे।

Click to listen highlighted text!