अभिनव न्यूज
जोधपुर। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) प्रशासन के छात्र नेता राजवीर सिंह बांता को विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान अवैधानिक गतिविधि के आरोप में निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आक्रामक रुख जताया है।
एबीवीपी के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि यह निलंबन पेपर लीक करने वालों को बचाने के लिए किया गया है। इसके विरोध में 26 अप्रैल को केंद्रीय कार्यालय पर एबीवीपी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र प्रदर्शन करेंगे। राजवीर सिंह पिछली बार जेएनवीयू के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी थे और वर्तमान में एबीवीपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी हैं।
पेपर लीक माफियाओं को बचाने का प्रयास
प्रेस वार्ता में छात्र नेता अविनाश खारा ने बताया कि यह निलंबर सिर्फ और सिर्फ पेपर लीक माफियाओं को बचाने के लिए किया गया है। एबीवीपी ने इन माफियाओं को एक्सपोज करने के लिए आवाज उठाई तो यह कार्रवाई की गई है।