Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

टीचर की प्रताड़ना से छात्र ने किया सुसाइड:कोर्ट आदेश पर डेढ माह बात एफआईआर दर्ज

अभिनव न्यूज।
जयपुर: आरएसी में तैनात हैड कांस्टेबल के बेटे ने आमेर इलाके में सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले पहले कक्षा 11 के छात्र शेरसिंह ने सेक्टम एकेडमी के टीचर और सीनिर छात्रों के खिलाफ सुसाइड नोट में जिक्र किया हैं। पुलिस ने मृतक शेरसिंह के पिता मुरलीधर की शिकायत पर स्कूट प्रशासन के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की। इस पर पीड़ित डीसीपी नॉर्थ कार्यालय पहुंच कर लिखित में शिकायत देने पर भी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई तो पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली।कोर्ट आदेश पर आमेर थाना पुलिस ने सेक्टम एकेडमी के अध्यापक सीपी सेनी,एकेडमी के डायरेक्टर पवन गुप्ता,कक्षा 12 के छात्र अभिषेक जागा सहित अन्य छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।

पिता बोला बेटा चला गया पुलिस ने स्कूल की शिकायत तक नहीं ली
पीड़ित मुरलीधर ने बताया कि उसका बेटा सेक्टर एकेटमी में कक्षा 11 का छात्रा था। अप्रेल में स्कूट की छुट्‌टी होने पर शोर करते हुए बच्चे स्कूल से निकल रहे थे। इसी दौरान टीचर सीपी सैनी ने बेटे शेरसिंह को पकड़ लिया।जिस जगह से सीपी सैनी ने पकड़ा वहां पर शेरसिंह के हाथ में फोड़ा हो रखा था। शेरसिंह के दर्द से चिल्ला ने पर सीपी सैनी बच्चे को लेकर डॉयरेक्टर के रूम में चला गया जहां पर सीपी सैनी और पवन गुप्ता ने उसके साथ गम्भीर मारपीट की। बचने के लिए बच्चे ने मांफी मांगी और वहां से निकल कर सीधे आमेर थाने चला गया। जहां पर बच्चे ने पिता को आपबीती बताने के बाद आमेर थाने में शिकायत दी लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं ली। इस पर सेक्टम स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता ने 19.7.2022 को परिवादी के पुत्र की टीसी काट कर हाथ में पकड़ा दी और कहा कि आमेर क्षेत्र में तो तेरा एडमिशन हम होने नहीं देगे।जिसके बाद शेरसिंह विद्यामन्दिर स्कूल आमेर भी नहीं होने दिया। फिर सरस्वती स्कूल रामगढ़ मोड जयपुर में एडमिशन होने पर नीट की तैयारी करने लगा। इस दौरान पवन गुप्ता को बेटे की रहने की लोकेशन पता चल गई। तो उसने स्कूल के सीनियर लडकों को भेज कर परिवादी के पुत्र की पिटाई करवाई। जिस पर दिनांक 22.9.2022 को शेरसिंह ने नरेश कुमार सिंधी के मकान स्थित मीणों का मोहल्ला आमेर जयपुर में सुसाइड कर लिया।

सुसाइड नोट में लिखा था नाम
मुरलीधर ने बताया कि बेटे के पास से एक सुसाइड नोट में लिखा था जो परिवादी के बड़े पुत्र विकास ने पुलिस को दिया था। शेरसिंह ने सेक्टम एकेडमी के निदेशक पवन गुप्ता व अध्यापक सी पी सेनी द्वारा बार बार प्रताडित करने तथा डायरेक्टर के इशारे पर अन्य लड़कों के द्वारा परिवादी के बच्चे को बार बार जाकर मारपीट करने के कारण तथा निदेशक द्वारा परिवादी के बच्चे का आमेर क्षेत्र में एडमिशन ना होने देने से प्रताडित होकर परिवादी के पुत्र को सुसाइड करने को मजबूर होना पड़ा।

कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया है जांच शुरू
आमेर थाने के एसआई रोहिताश्व कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं। कुछ लोगों के बयान लेने हैं जिसके बाद मामला साफ हो पाएगा। पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया हैं।

Click to listen highlighted text!