अभिनव न्यूज
सीकर। BAMS में एडमिशन दिलाने के नाम पर सीकर के एक छात्र के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने छात्र को झांसे में लेकर लाखों रुपए हड़प लिए। एडमिशन नहीं होने पर जब छात्र ने पैसे मांगे तो पैसे लौटाने से मना कर दिया।
नीमकाथाना निवासी जयशंकर शर्मा ने नीमकाथाना कोर्ट में दिए इस्तगासे में बताया कि उसके दोस्त सचिन शर्मा निवासी सरदारशहर चूरू ने बताया कि उसे बीएमएस की पढ़ाई करने के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले लेना चाहिए।
इसके बाद सचिन ने जयशंकर के घर प्रवीण कुमार नाम के एक व्यक्ति को बुलाया जिसने खुद को बाबा हीरादास आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मुक्तसर साहिब पंजाब का प्रचार्य बताया। जिसके बाद आरोपी प्रवीण ने जयशंकर को कहा कि 20 हजार देकर वह भी अपनी सीट पक्की करा ले। प्राचार्य के कहने पर जयशंकर ने पैसे दे दिए। बाद में प्रचार्य ने कहा कि एडमिशन के लिए उसे 5 लाख रुपए बाद में देने होंगे।
जिसके बाद जयशंकर अपने पापा त्रिपुरारीलाल के साथ बाकी की फीस देने के लिए पंजाब के मुक्तसर साहिब में स्थित बाबा हीरादास आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चला गया। कॉलेज में उसने 3 लाख 20 हजार रुपए आरोपी प्रवीण, वाइस प्रिंसिपल विक्रम सिंह व गुलमेहर सिंह को दे दीए। काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी जयशंकर का एडमिशन कॉलेज में नहीं हुआ तो उसने अपनी फीस वापस मांगी। आरोपियों ने उन्हें फीस लौटाने से साफ मना कर दिया और कहा कि वह उसे एडमिशन भी नहीं देंगे। सीकर की नीमकाथाना पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई मुकेश कुमार कर रहे हैं।