Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

होमवर्क नहीं करने पर स्टूडेंट की बुरी तरह पिटाई, हॉस्पिटल में एडमिट

अभिनव टाइम्स । जोधपुर के एक प्राइवेट स्कूल में होमवर्क पूरा न करने की मामूली बात पर टीचर ने स्टूडेंट को बुरी तरह पीट दिया। बच्चो को सिर में अंदरूनी चोट आई जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामला जिले के बोरुंदा कस्बे का है।

बोरुंदा के बेलदारों का मोहल्ला न्यू कॉलोनी में रहने वाले कानाराम ओड ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कानाराम ने बताया कि उनका बेटा आकाश बोरुंदा के डॉ राधाकृष्णन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 9 क्लास में पढ़ता है। गुरुवार 15 सितंबर को दोपहर 2 बजे के करीब उसी स्कूल में पढ़ने वाला आकाश का ममेरा भाई मिथुन आकाश को संभालते हुए घर लाया।

आकाश को चक्कर आ रहा था। उसके सिर और कान में तेज दर्द था। पूछने पर आकाश ने बताया कि बुखार के कारण वह 3 दिन स्कूल नहीं जा पाया था। इस दौरान उसने साइंस का होमवर्क पूरा नहीं किया। इस बात पर साइंस टीचर रामकरम ने हाथ पर चूंटियां काटीं और सिर, गाल व कान पर 15 थप्पड़ मारे। आकाश क्लास में ही गिर पड़ा। इस दौरान दूसरी टीचर आ गए। बच्चे की हालत देख उन्होंने स्कूल के ऊपर बने रूम नंबर 15 में बच्चे को लिटा दिया।

आकाश ने प्रिंसिपल के पास जाने की बात कही तो टीचर रामकरण ने प्रिंसिपल या घरवालों से पिटाई की बात नहीं कहने की हिदायत दी। कहा कि किसी को बताया तो फेल कर दूंगा, नहीं बताएगा तो अच्छे नंबर दूंगा। पिता कानाराम गुरूवार को ही बच्चे को बोरुंदा के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो डॉक्टर ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। कानाराम ने स्कूल के प्रिंसिपल बाबूलाल भाकर से शिकायत की तो पहले उन्होंने टीचर का समर्थन किया। लेकिन जोधपुर रेफर किया जाने की बात सुनकर बोरुंदा से जोधपुर के लिए गाड़ी भेजी। स्कूल स्टाफ के कुछ टीचर्स को भी साथ भेजा।

जोधपुर में गुरुवार शाम 6.30 बजे श्रीराम अस्पताल में सीटी स्कैन कराया तो कान के पास अंदरूनी हिस्से में सूजन के कारण बच्चे को एडमिट कर लिया गया। मामला गंभीर देख स्कूल के स्टाफ के टीचर्स गाड़ी लेकर फरार हो गए। अब बच्चे का इलाज चल रहा है। गुरुवार शाम काना राम ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की।

आकाश के पिता ने कहा कि स्कूल घर से 3 किलोमीटर दूर है। 500 मीटर पैदल चलकर आकाश स्कूल बस से कजिन मिथुन के साथ गुरुवार सुबह स्कूल गया था। छठे पीरियड में साइंस टीचर रामकरण ने होमवर्क न करने की बात पर पिटाई कर डाली। काना राम ने कहा कि पुलिस में मामला दर्ज कराया को शुक्रवार 16 सितंबर कि सुबह स्कूल प्रिंसिपल बाबूलाल भाकर का बेटा जोधपुर पहुंच गया। वहां कानाराम पर शिकायत वापस लेने और खाली स्टाम्प पर साइन कर राजीनामा करने का दबाव बनाया।

कानाराम ओड ट्रक चला कर अपने परिवार का गुजारा करता है। उसने प्रशासन व जोधपुर पुलिस अधीक्षक से अमानवीय हरकत करने वाले शिक्षक रामकरण के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।

Click to listen highlighted text!