Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

रोहित गोदारा के गुर्गो पर सख्ती: बीकानेर में फायरिंग करने की योजना बना रही गैंग, पुलिस ने चार को दबोचा

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
बीकानेर में रोहित गोदारा गैंग फायरिंग करते हुए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने रोहित गैंग के चार गुर्गों को दबोच लिया। अब पता लगाया जा रहा है कि वे कहां और क्यों फायरिंग करना चाहते थे? ये कार्रवाई चार थानों की पुलिस ने मिलकर की है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के अनुसार- रोहित गोदारा के सक्रिय गुर्गे दानाराम व उसके साथी बीकानेर में कोई घटना को अंजाम देने के लिए गंगाशहर थाना क्षेत्र मे योजना बना रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को लगी तो थानाधिकारी नवनीत सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इस टीम ने रोहित गोदारा की गैंग के गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई की।

मुखबीर की सूचना पर हरिओम ब्राह्मण (19) निवासी तेजा गार्डन वार्ड नंबर 02 सेरुणा, सुरेन्द्र उर्फ शेरु कुम्हार (20) निवासी रासीसर] रामरतन जाट (23), निवासी आड़सर बास, भवानी सिंह राजपुत (26) मोमासर बास श्रीडुगरगढ को गिरफतार किया। इन चारों की तलाशी लेने पर पुलिस को दो पिस्टल व दो कारतुस बरामद हुए। उक्त चारों आरोपी बीकानेर में फायरिंग कर बीकानेर मे बडी घटना को अंजाम देने की कर रहे थे।

अवैध हथियार के बारे में जांच जारी

उक्त प्लानिंग दानाराम व विरेन्द्र चारण की भूमिका सामने आई है। पुलिस टीम इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। फायरिंग का स्थान व अवैध हथियार के बारे मे जांच जारी है। अब तक की पुछताछ से सामने आया है कि ये मुल्जिम आदतन अपराधी है। जिनके खिलाफ अलग अलग थानों मे आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

इस कार्रवाई को थानाधिकारी नवनीत सिंह के अलावा श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक कुमार, नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल, कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह, एएसआई महावीर प्रताप सिंह, एएसआई रामकरण, हेड कांस्टेबल वासुदेव, दीपक यादव, अब्दुल सतार, दिलीप सिंह, रामनिवास, रघुवीर दान, सूर्यप्रकाश देवेन्द्र व श्रीराम की मुख्य भूमिका रही।

Click to listen highlighted text!